Friday, August 15, 2008

Independence Day Special

Hi all,

This is an independence day special post, on the event of the 61st independence of India. Inspired from the INA marching song 'kadam kadam badhaaye ja' but most of the lines are my own.

Enjoy..

दुआएं
कदम कदम बढाये जा
रुके न तू, झुके न तू
सदा अमर रहे तू।
कदम कदम बढाये जा तू॥

मुसीबतों चाहे हो हजार हजार है पर हम तेरे अस्त्र करोड़ करोड़
एक्जूठ हम बनके आज
काल के इस पल को लान्गेंगे हम।
कदम कदम बढाये जा तू॥

हे दुश्मन तेरे हर कही , भीतर भी बाहर भी
कुचले तू, रोंदे तू
पराजय उन्हें दिलाये तू ।
कदम कदम बढाये जा तू॥

हे तेरे हम दास, हा दीवाने हे हम तेरे
कुछ भी कर देंगे हम तेरे लिए, निश्चिंत रहे तू
बदला लेंगे हम हर तेरे दुश्मनों से, निश्चिंत रहे तू।
कदम कदम बढाये जा तू॥

लंबी थी तेरी राहें अब तक हा कठिन थी तेरी राहे
फिर भी अजय रही हे तू
और सदा अजय रहेगी तू।
कदम कदम बढाये जा तू॥

आज तेरे आज़ादी के दिन पर भारत माता, मेरी उनसे येही दुआ हे
कि भर दे वह हमारे बाहों में वह शक्ति, मन में ऐसा विश्वास भर दे वह
अटल रहे हम अपने कदमों में, और हमसे अटल बने माता तू।
कदम कदम बढाये जा तू॥

जय हिंद